228
माध्यमिक शिक्षा परिषद और इंटर की परीक्षाओं में प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड को भी साथ लेकर आना अनिवार्य कर दिया है. बिना आधार कार्ड के कोई भी छात्र परीक्षा में बैठ नहीं पाएंगे. इस बात कि जानकारी मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा दिए गए.
इलाहाबाद के डीआईओएस ने कहा है कि जो छात्र-छात्राएं आईडी के रूप में आधार कार्ड नहीं लाएंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं होने दिया जाएगा.यदि आधार कार्ड के आभाव से कोई भी छात्र या छात्रा परीक्षा नहीं दे पाता है तो उसकी जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाचार्य की होगी.यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड को अनिवार्य कर रखा था. हालांकि जिन परीक्षार्थियों ने आधार नंबर नहीं दिए उनके फॉर्म निरस्त नहीं किए गए.