आगरा। नवरात्र, दशहरा और फिर उसके बाद दीपावली पर्व पर इन दिनों ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ देखने को मिलटी है। स्टेशन भी खचाखच यात्रियों से भरे हुए नजर आते हैं। ऐसे में अक्सर आपराधिक वारदातें बढ़ जाती हैं। इसलिए आगरा रेल मंडल में इस तरह की वारदातों में इजाफा ना हो इसके लिए आरपीएफ कमांडेंट खुद सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा संभाले हुए हैं।
शनिवार को आरपीएफ कमांडेंट एस ज़ी खान ने अपने दल बल के साथ आगरा कैंट स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ कमांडेंट ने आगरा कैंट स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से लगे हुए लगेज स्कैनर और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति को देखा और उसके बाद यात्रियों के सामान की भी चेकिंग की गई। इस चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी दोनों के सुरक्षा दस्ते मौजूद रहे। आरपीएफ कमांडेंट ने डॉग स्क्वायड के माध्यम से आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग कराई।
आरपीएफ कमांडेंट का कहना था कि इस समय त्यौहारी सीजन चल रहा है और सर्दी अभी आने वाली हैं। ऐसे में क्राइम बढ़ जाता है लेकिन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभी से तैयारी की जा चुकी है। इस चेकिंग अभियान के दौरान लगेज स्केनर के साथ साथ स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा गया है और उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सुरक्षा में लगे अधिनस्थ को साफ निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी यात्री के लगेज को बिना जांच-पड़ताल के ना निकाला जाए और संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ जरूर की जाए जिससे रेल यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाया जा सके।