आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर मुस्लिम समाज में भी अलग ही उत्साह नजर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिवस के अवसर पर उनकी दीर्घायु के लिए मुस्लिम समाज की ओर से दरगाह पर चादर पोशी की गई और अल्लाह ताला से इबादत कर उनकी दीर्घायु के लिए दुआ भी मांगी गई। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने दरगाह में ही समाज के सभी पुरुष और महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ोटो रखकर केक काटा और दुआ पढ़ी। इतना ही नही एक दूसरे को केक खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की खुशियों को साझा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मना रही मुस्लिम समाज की एक बालिका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए काफी कठोर कदम उठाए हैं जिनकी सराहना होनी चाहिए इतना ही इसलिए आज मुस्लिम समाज यहां एकत्रित होकर दरगाह पर चादर पोशी उनके दीर्घायु के लिए दुआ और इबादत की गई है
मुस्लिम समाज के नेता अशफाक सैफी का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने पर जोर दिया जा रहा है तो साथ ही बच्चों के हुनर को कैसे निकाला जाए इसकी भी कवायदें की जा रही हैं समाज में व्याप्त कई सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने कदम उठाए हैं जो आज से पहले किसी भी सरकार ने इन सामाजिक बुराइयों के बारे में सोचा तक नहीं था
जन्म दिवस के समारोह में शामिल हुई एक महिला का कहना था कि मोदी सरकार में मुस्लिम समाज के लिए तरक्की के रास्ते खुले हैं और मुस्लिम समाज भी आज सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आगे भी बढ़ रहा है