Home » बिना कनेक्शन के दो साल से कर रहे थे बिजली चोरी, छापा पड़ने से मचा हड़कंप

बिना कनेक्शन के दो साल से कर रहे थे बिजली चोरी, छापा पड़ने से मचा हड़कंप

by admin

मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र में सौंख रोड़ पर किसान फ्लोर एण्ड फूड मिल पर विद्युत विजलैंस टीम ने जब अचानक छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया तो इस कार्यवाही के दौरान उनके भी होश उड़ गए। किसान फ्लोर एण्ड फ़ूड मिल चोरी की बिजली से चल रही थी और शातिर फ्लोर मालिक जल निगम की टंकी के लिये रखे हुए ट्रांसफार्मर से विद्युत चोरी कर रहे थे।

विद्युत विजलैंस टीम की छापामार कार्यवाही से फ्लोर मिल मालिक के होश उड़े हुए है तो वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। फ्लोर मिल का कोई भी विद्युत कनेक्शन नहीं था और फ्लोर मिल दो साल से भी अधिक समय से चल रहा है। मिल संचालक के हौंसले इतने बुलंद थे कि दो साल तक बिजली कनेक्शन लेने की भी जरूरत तक नहीं समझी। बिना मीटर और बिना कनेक्शन धड़ल्ले से दो साल से मिल चल रहा था।

विद्युत विजलैंस टीम के अधिकारियों ने बताया कि दो साल से मिल बिना कनेक्शन के चल रही थी इसकी जानकारी क्षेत्रीय विद्युत कर्मचारियों का न हो ऐसा हो नहीं सकता बल्कि इसमें विद्युत विभाग के कई बड़े अधिकारी भी नपेंगे।

इतना ही नहीं हाइवे के किनारे वाले ढाबे और कारखानो में भी कोई विद्युत कनेक्शन नहीं है। प्रतिदिन लाखों रूपए की बिजली चोरी हो रही है। विद्युत विजलैंस टीम ने फ्लोर मिल मालिक पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है तो वहीं विभागीय जांच भी शुरु कर दी है जिससे भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा सके।

Related Articles

Leave a Comment