Home » जब रेलवे सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने ही कर दी रेलयात्रियों के साथ अभद्रता

जब रेलवे सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने ही कर दी रेलयात्रियों के साथ अभद्रता

by pawan sharma

आगरा। ट्रेन में बढती अपराधिक घटनाओं को रोकने और ट्रेन यात्रियों के सफ़र को सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी आरपीएफ के साथ साथ जीआरपी के कंधो पर भी है लेकिन जीआरपी के दूषित मानसिकता वाले सिपाही अपने इस दायित्व का माखौल उड़ाते हुए यात्रियों के साथ मारपीट और लूट खसोट की घटनाओ को अंजाम देकर जीआरपी की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ऐसे ही जीआरपी सिपाही की एक करतूत ट्रेन संख्या 14724 कालिंदी एक्सप्रेस में देखने को मिली।

यात्रियों की सुरक्षा में एस 4 कोच लगे एसकोडिंग स्कवाड के दो जीआरपी सिपाहियों ने कुछ ट्रेन यात्रियों के साथ मारपीट की और उनसे रूपए, जरुरी कागजात भी छीन लिए। रेल यात्रियों ने इस घटना की शिकायत जब ट्रेन में चल रहे टूंडला हैड क्वार्टर के हेड टीटीई सीपी गर्ग और सरतलाल मीणा से की। रेलवे टीटीई ने जब दोनों जीआरपी सिपाहियों को हड़काया तो दोनों सिपाहियो ने रेलवे टीटी को पीट दिया।
टीटीई ने की साहिबाबाद जीआरपी थाना पुलिस और जीआरपी हेड क्वार्टर को इसकी शिकायत कर दोनों जीआरपी सिपाहियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Leave a Comment