आगरा। कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना ये कहावत अब विधायक जगन प्रसाद गर्ग पर सटीक बैठ रही है। दरअसल पिछले दिनों आगरा नगर निगम में भ्रष्टाचार और 27 प्रतिशत कमीशनखोरी का आरोप लगाकर विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने अपने बयान से आगरा से लेकर लखनऊ तक खलबली मचा दी थी। उसके बाद से जहाँ विधायक जगन प्रसाद गर्ग और मेयर नवीन जैन के बीच काफी तल्खियां देखी गयी तो वहीँ नगर निगम में उठे मूर्ति विवाद में आये सांसद चौधरी बाबूलाल के बयान के बाद आगरा में भाजपा की गुटबाजी के रूप में भी देखा जा रहा है।
लेकिन अभी हाल ही में एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट शो के दौरान दिए अपने बयान में विधायक जगन प्रसाद गर्ग पलटी मारते नजर आये और अब विधायक ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं व पूर्व मेयर पर कमीशन खोरी के आरोप लगाए हैं।
लगातार बढ़ते इस विवाद पर जब एक न्यूज़ चैनल के शो में विधायक जगन प्रसाद गर्ग से उनके द्वारा मेयर नवीन जैन पर लगाए आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो विधायक अपने आरोपों से पलटते नजर आये। उनका कहना था कि नवीन जैन जब से मेयर बने हैं तब से नगर निगम में कमीशनखोरी कुछ कम हुई है क्योंकि मेयर नवीन जैन कमीशन नहीं खाते जबकि पुराने मेयरों ने खूब कमीशन खाया है। गौरतलब है कि इंद्रजीत आर्य, अंजुला माहौर, किशोरी लाल माहौर और बेबी रानी मौर्या पूर्व मेयर रहे हैं। विधायक के निशाने पर अब ये चारों पूर्व मेयर आ गए हैं।
बताते चलें कि विधायक जगन गर्ग और नगर निगम के बीच का यह विवाद एक शिलापट्टिका में उनका नाम न दिए जाने से शुरू हुआ था। जिसके बाद विधायक ने प्रदेश के राज्यपाल से नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इस शिकायत पत्र में विधायक ने न केवल निगम कर्मचारी से लेकर नगर आयुक्त पर कमीशनखोरी के आरोप लगाए बल्कि यह भी बताया था कि पिछले सालों से नगर निगम में कमीशन खोरी का यह प्रतिशत 15 से बढ़कर 27 प्रतिशत पर जा पहुंचा है और यह कमीशन खोरी वर्तमान मेयर के सरंक्षण में जारी है।
यह लैटर बम फोड़ने के बाद से विधायक जगन प्रसाद गर्ग यहीं नही रुके। मेयर से तल्खियां बढ़ते ही विधायक ने नगर निगम में लगी पुरानी डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को हटाकर उनकी जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति लगवाने को शासन से आख्या भी मांग ली जिसके बाद मेयर नवीन जैन और विधायक के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। इतना ही नहीं इस विवाद में सांसद बाबूलाल ने बयान देकर आग में घी डालने का काम किया।
लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नगर निगम को घेरने वाले विधायक जगन प्रसाद गर्ग अब एक डिबेट शो में दिए बयान के बाद खुद ही मीडिया के सवालों के घेरे में आ गये हैं। आप नीचे दिए गये ऑडियो में साफ़ सुन सकते हैं कि एक डिबेट के दौरान विधायक साफ़ तौर पर कह रहे हैं कि मेयर नवीन जैन के कार्यकाल में कमीशनखोरी कम हुई है जबकि पिछले 10 साल में बढ़ी है।