Home » आगरा में थाना परिसर में नष्ट की गई 900 लीटर शराब

आगरा में थाना परिसर में नष्ट की गई 900 लीटर शराब

by admin
900 liters of liquor destroyed in the police station premises in Agra

आगरा। आगरा में थाना परिसर में नष्ट की गई 900 लीटर शराब। तस्करी के दौरान जब्त की गई थी शराब।

जनपद के थाना बासौनी परिसर में न्यायालय के आदेश पर नायब तहसीलदार बाह के नेतृत्व में थाने में कई महीनों से रखी पकड़ी हुई अवैध शराब को पुलिस ने पूरी तरह से नष्ट कर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र में बीते कई महीनों में पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी बिक्री पर रोक लगाने के लिए अवैध शराब को अलग-अलग तरीके से पकडकर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए थे।

बरामद शराब को थाना परिसर के माल खाने में जमा किया गया था। बीते महीनों से थाने में रखी हुई माल मुकदमाती 900 लीटर अवैध शराब को माननीय न्यायालय जेएम फतेहाबाद के आदेश पर शनिवार को नायब तहसीलदार बाह गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने थाना बासौनी परिसर के मैदान में जेसीबी मशीन सेगड्ढा खुदवाकर सोख्ता कुण्डी में शराब डालकर पूरी तरह से नष्ट किया गया।

प्लास्टिक के ड्रमों बोतलों में भरी शराब को पुलिस कर्मियों द्वारा गड्ढे में फेंककर नष्ट कर मिट्टी से दबाया गया। इसी संदर्भ में थाना प्रभारी बासौनी आलोक कुमार दीक्षित ने बताया कि अलग-अलग मामलों में पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब को न्यायालय के आदेश पर नष्ट कर कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Comment