Home » ईटावा लायी जा रही 8 लाख की अवैध शराब ज़ब्त, दो गिरफ्तार

ईटावा लायी जा रही 8 लाख की अवैध शराब ज़ब्त, दो गिरफ्तार

by pawan sharma

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के सुभाष नगर तिराहे पर आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अबकारी विभाग में एक चेकिंग के दौरान एक डीसीएम को पकड़ा है जिसमे से भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है। आबकारी विभाग ने डीसीएम के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आबकारी प्रभारी कौशल किशोर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए सुभाष नगर चौराहे पर चेकिंग की गई। इस चेकिंग के दौरान शराब से लदी एक डीसीएम को पकड़ा जिसमे अवैध रूप से 1195 बोतल ले जाई जा रही थी जिसकी बाजारू कीमत करीब 8 लाख रुपये है।

आबकारी प्रभारी कौशल किशोर में बताया कि अवैध शराब के तस्कर काफी शातिर है। किसी को शक न हो इसके लिए डीसीएम को आधी खाली रखा गया और उसमें बीच मे पार्टीशन लगा दिया था। पार्टीशन हटाने पर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है। यह पूरी शराब हरियाणा ब्रांड की है जो सोनीपत होते हुए इटावा जा रही थी।

आबकारी प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी में संदीप पुत्र तारा चंद्र निवासी सोनीपत, सुशील पुत्र इंद्र सिंह निवासी जींद को हिरासत में लिया है। शराब पकड़ने वाली टीम में आबकारी प्रभारी कौशल कुमार फिरोजाबाद प्रभारी रामवीर सिंह, टूण्डला प्रभारी खगेन्द्र सिंह वर्मा,कांस्टेबल नितेन्द्र, कांस्टेबल प्रबल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment