Agra. धनतेरस का पावन पर्व आज काफी परिवार के लिए खुशी लेकर आया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकारी नौकरी की राह देख रहे 75 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा, साथ ही 10 लाख कर्मियों की भर्ती का अभियान भी शुरू किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अभियान को ‘रोजगार मेला’ नाम दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया। पहले चरण में चयनित 75,226 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं। बीते 8 वर्षों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ी रही है। ये कड़ी रोजगार मेले की है। आज केंद्र सरकार 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है और इसका लक्ष्य 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना है।
उत्तर मध्य रेलवे ने प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की। रेलवे में नए भर्ती हुए अभ्यर्थियों को सभी मंत्रालय और विभाग अनुमोदित पदों की रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं। समूचे देश से चुने गए नए अभ्यर्थी भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों में काम करेंगे। अभ्यर्थी सरकारी सेवा में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-डी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी सेवाओं में जाएंगे। ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा अपने स्तर परअथवा यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं। भर्ती प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरलीकृत और तकनीक-अनुकूल बनाया गया है।
आगरा के युवक को मिली नौकरी
पीएम नरेंद्र मोदी की इस अभियान के दौरान आगरा के लाल को भी नियुक्ति पत्र मिला है। कालिंदी विहार डी ब्लॉक में रहने वाले रवि बघेल पुत्र दिनेश बघेल का चयन रेलवे ट्रेकमैन की पद पर हुआ है। रवि का एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन है लेकिन कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है। रवि बघेल की सरकारी जॉब लगने पर परिवार के लोग भी काफी उत्साहित हैं तो वहीं रवि बघेल भी नियुक्ति पत्र मिलने से उत्साह से लबरेज नजर आ रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी का जताया आभार
सरकार द्वारा युवाओं को 10 लाख रोजगार देने के लिए शुरू किए गए रोजगार मेले की लोग सराहना कर रहे हैं। जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिले उन सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया। उनका कहना था कि देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समृद्धि की ओर बढ़ रहा है तो वहीं अब देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ने लगे हैं।