Home » DEI में 7 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हुआ समापन

DEI में 7 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हुआ समापन

by admin

आगरा। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प तकनीकी, प्रशिक्षण के शान्तमनु (विकास आयुक्त) डेवलपमेन्ट कमिश्नर के निर्देशन में दयालबाग शिक्षण संस्थान में 28 जनवरी 2020 से 3 फरवरी 2020 तक हस्तशिल्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। दयालबाग शिक्षण संस्थान के निर्देशक प्रोफेसर प्रेम कुमार कालरा एवं डॉ पारुल भटनागर (प्रोजेक्ट हेड हेंडीक्राफ्ट) की अगुवाई में भारत के विभिन्न प्रदेशों से शिल्पकारों ने 7 दिवसीय प्रदशनी में सहभागिता की।

इस प्रदर्शनी में 17 प्रकार के हस्तशिल्पकारों ने अपनी कला बीड क्राफ्ट, बम्बू कला, ब्लॉक पेंटिंग, पिपली आर्ट, काने क्राफ्ट, गॉड आर्ट, मधुबनी, जूट क्राफ्ट, कलमकारी, चिकिनकारी, बंजर आर्ट क्रोचीटिंग, जरदोजी, एप्लीक का सामान बनाकर प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी को देखने पहुंचे लोगों ने इन कलाकृतियों को ख़ूब सराहा और पसंदीदा चीजों की खरीददारी की।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, कुल सचिव, कोषाध्यक्ष, समस्त संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष के साथ साथ अडिशनल डायरेक्टर हैंडीक्राफ्ट्स मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया भी उपस्थित रहे।

Related Articles