271
आगरा। आगरा से सवाई माधोपुर बाबा के आश्रम जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। बस खाई में गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हैं हादसे की सूचना मिलते ही आगरा के शमशाबाद ब्लॉक में परिवार में कोहराम मच गया एक साथ परिवार के छह लोगों की लाशें देख गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
थाना शमशाबाद के गांव लहरापुर में छह लोगों की मौत के बाद छाया मातम हर तरफ शोक का माहौल आगरा के अधिकारियों में से मौके पर लेहरा पूरा गांव तक जाने की नहीं उठाई सहमत सभी सब गांव पहुंचे पीड़ित लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार से भी आस की मृतक परिवारों को भी मिले मुआवजा क्योंकि राजस्थान सरकार ने मृतक परिवारों को दिए हैं दो-दो लाख रुपये।