384
आगरा। शुक्रवार शाम को आगरा में कोरोना पॉजिटिव के 6 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 341 पहुंच गया है। हालांकि अन्य खबरों में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव में 13 नए मामले दिखाए जा रहे हैं लेकिन आगरा डीएम पीएन सिंह ने सिंह ने अभी सिर्फ छह मामले की पुष्टि की है। डीएम ने कहा है कि नए कोरोना संक्रमित आए मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है।
आगरा में कोरोना संक्रमित के अब तक 30 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। आगरा डीएम ने बताया कि कुछ और मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जल्द ही उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। राहत भरी खबर यह है कि आगरा में कोरोना के नए केस की संख्या में काफी हद तक गिरावट आई है। हालांकि यह भी जानकारी आ रही है कि देर रात तक कोरोना पॉजिटिव के मामले और बढ़ सकते हैं।