Agra. कोरोना काल में लॉकडाउन का पालन कराने, लोगों को जागरूक बनाने व जरूरत मंदो तक दवा व खाने पहुँचाने के लिए अब कोरोना वारियर्स की टीम पुलिस का साथ देगी। आगरा पुलिस ने लगभग 50 युवकों की कोरोना वारियर्स टीम तैयार की है। मंगलवार को सभी कोरोना वारियर्स के साथ एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बैठक की और फिर हरीपर्वत चौराहे पर सभी को कोरोना वारियर्स की टी शर्ट दी। कोरोना वारियर्स की यह टीम पुलिस का साथ देगी और कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में भी मदद करेगी।
कोरोना संक्रमण रोकने को कोरोना लॉकडाउन चल रहा है। इसका पालन कराने के लिए कोरोना वारियर्स की टीम का गठन किया गया है। यह टीम पुलिस के साथ मिलकर अधिकारियों के आदेश और निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस के साथ चेकिंग करेगी। अगर कहीं से कालाबाजारी की कोई शिकायत मिलती है तो कोरोना वारियर्स इसकी सूचना पुलिस को देंगे। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी रोगी को दवा या खाने की आवश्यकता पड़ती है तो ये पुलिस के माध्यम से उन तक खाना भी पहुंचाएंगे। इस कार्य में भी ये पुलिस के सहयोगी की भूमिका में रहेंगे। इस टीम में अधिकतर युवाओं को शामिल किया गया है।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हरीपर्वत थाना क्षेत्र के लिए मंगलवार को 50 कोरोना वारियर्स की टीम तैयार हो गई। सभी को कोरोना वारियर लिखी सफेद रंग की टी शर्ट दीं गयी है। इसको पहनकर ही ये सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इसी तरह कोरोना वारियर्स की टीम हर थाना क्षेत्र में बनाई जाएगी। इस मौके पर सीओ हरीपर्वत दीक्षा सिंह और इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार सिंह मौजूद रहे।