Home » वाहनों पर खराब नंबर प्लेट होने पर कटेगा 5 हज़ार का चालान, आगरा में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन दुरुस्त’ अभियान

वाहनों पर खराब नंबर प्लेट होने पर कटेगा 5 हज़ार का चालान, आगरा में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन दुरुस्त’ अभियान

by admin
5 thousand challan will be deducted if there is a bad number plate on the vehicles, 'Operation Fit' campaign started in Agra

आगरा। अगर आपके दोपहिया और चार पहिया वाहनों की प्लेट खराब हो गई है, नंबर ठीक से दिखाई नहीं देता है या नंबर प्लेट ही खराब लगी है तो उससे बदल लें या दुरुस्त करा लें। क्योंकि खराब नंबर प्लेट मिलने पर आगरा पुलिस अब 5 हज़ार का चालान काटेगी। आज रविवार से यातायात पुलिस ने शहर भर में यह अभियान शुरू कर दिया है जो लगातार 15 दिनों तक चलेगा।

सीओ हरीपर्वत एएसपी सत्य नरायण ने बताया कि अपराधी अपने वाहनों पर गलत और खराब नंबर प्लेट लगाते हैं। इसके बाद वारदात को अंजाम देते हैं। खराब नंबर प्लेट होने की वजह से नंबर ठीक से नोट नहीं हो पाता है। कई बार यह नंबर प्लेट स्मार्ट सिटी के कैमरा में भी नहीं आ पाता है। अब ऐसे वाहनों को रोका जाएगा। प्लेट पर नंबर कम होने, प्लेट टूटी होने या नंबर स्पष्ट नहीं होने पर 5000 का चालान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चालान काटने के दौरान वाहन चालकों को स्पष्ट तौर से निर्देश दिए जाएंगे कि वह अपना नंबर प्लेट बदल वालें। क्योंकि जल्द ही आगामी दिनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जाने की सीमा भी खत्म हो रही है, इसलिए बेहतर होगा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं। लगातार 15 दिन तक चलने वाले इस अभियान को ‘ऑपरेशन दुरुस्त’ नाम दिया गया है।

Related Articles