Home » रोजगार मेले में 400 छात्रों को मिले रोजगार

रोजगार मेले में 400 छात्रों को मिले रोजगार

by admin

आगरा। सैक्टर-11 आवास विकास स्थित संत रामकृष्ण प्राइवेट आईटीआई पर शुक्रवार को विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि महापौर आगरा नवीन जैन ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रव्ज्जलित कर किया। मेले में आईटीआई उत्तीर्ण कर चुके वर्ष 2016 व 2017 के छात्र शामिल हुए।

कॉलेज चेयरमैन मनमोहन चावला एंव प्रबन्धक रविकान्त चावला ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आईटीआई स्टूडेंट्स के लिए रोजगार मेले को कालेज द्वारा लगाया गया है जिसमे रोजगार देने के लिए हीरो कम्पनी नीमराना राजस्थान प्लांट से एचआर मेनेजर पुनीत चौधरी व प्रोडक्शन मेनेजर विकास कुमार शामिल हुए। चयनित छात्रों को कंपनी अप्रेंटिशशिप ट्रेनिंग के दौरान एक वर्ष तक नि:शुल्क भोजन के साथ 11,100 रुपये देगी और ट्रेनिंग समाप्ति पर बढ़ी हुई आय के साथ अन्य सुविधाएँ प्राप्त होगी।

मेयर नवीन जैन ने रोजगार मेले को सराहनीय बताते हुए कहा कि रोजगार मेले से बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम करने का संत रामकृष्ण कालेज का सार्थक प्रयास साबित होगा। ऐसे मेले अगर हर कालेज में लगते रहे तो युवाओं में बेरोजगारी की दर मे निश्चित ही कमी आएगी। प्रधानाचार्य पवन शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में अधिकतम 24 वर्ष की आयु के फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रिशियन, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, वेल्डर, वायरमेन, पेंटर एंव कोपा ट्रेंड के लगभग 400 छात्रों के साक्षात्कार लिए गए। इस अवसर पर मेले में विशेष सहयोग राजेश कुमार मिश्रा, नरेंद्र, विकास का रहा।

Related Articles

Leave a Comment