Home » दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में ढही 4 मंजिला इमारत, मलबे में दबे दो बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में ढही 4 मंजिला इमारत, मलबे में दबे दो बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

by admin
4-storey building collapsed in Delhi's Sabzi Mandi area, two children buried under debris, rescue operation underway

देश की राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत गिर गई है। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आशंका है कि अभी मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। ये सब्जी मंडी दिल्ली के मलका गंज इलाके के पास है। मिली जानकारी के मुताबिक मलबे से निकाले गए दोनों बच्चों की मौत हो गई है। इन दोनों बच्चों को हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया था जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। एक बच्चे की उम्र 12 साल जबकि दूसरे की 7 साल बताई जा रही है। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक दूध की डेरी होने की बात भी सामने आई है।

दरअसल, ये घटना राजधानी दिल्ली के मलका गंज इलाके की है। जहां इस हादसे की चपेट में एक कार भी आ गई है। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है। वहीं, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया शुरू कर दिया गया है। जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है।

दिल्ली के सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद, प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, ज़िला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नज़र बनाए हूं।’

बता दें कि ये सब्जी मंडी इलाके की ये इमारत काफी पुरानी थी। बीते 3 दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। बताया जा रहा है इस हादसे की सूचना नगर निगम को भी दी गई है। इसके अलावा मौके पर दमकल की कई गाडियां मौजूद हैं। पुलिस ने कहा कि अब तक एक घायल को रेस्‍क्‍यू किया गया है, लेकिन मलबे में कई और लोग दबे हो सकते हैं। बता दें कि मौजूदा AAP विधायक दिलीप पांडे घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। वहीं, एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने के लिए पहुंच चुकी है।

Related Articles