Home » भाजपा विधायक की पत्नी सहित दो बेटे कोरोना संक्रमित, 39 नए मामले आये

भाजपा विधायक की पत्नी सहित दो बेटे कोरोना संक्रमित, 39 नए मामले आये

by admin

आगरा। ताजनगरी में एक बार फिर कोरोना के धमाके होने लगे हैं। 31 जुलाई को इस माह में कोरोना पॉजिटिव के सबसे ज्यादा मामले आये हैं। कोरोना के 39 नए मामले आने के बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 1804 पहुंच गयी है। वहीं अब तक कोरोना पॉजिटिव 99 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 262 हो गयी है।

आज आये कोरोना के नए मामलों में आगरा के भाजपा विधायक की 55 साल की पत्नी को सांस लेने में परेशानी होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है, उन​के परिजनों का एंटीजन टेस्ट कराया गया, इसमें उनके 28 साल और 31 साल के बेटे की रिपोर्ट पॉ​जिटिव आई है। भाजपा विधायक लखनऊ में हैं, अभी उनकी जांच नहीं हुई है।

शंभु कुंज निवासी 48 साल के मरीज के साथ ही उनकी 47 साल की पत्नी और 26 साल के बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है। 26 साल की फ्रीगंज बेलनगंज निवासी महिला मरीज, 85 साल के इंद्रा कॉलोनी शाहगंज निवासी मरीज, 62 साल और 38 साल के जवाहरपुरम निवासी मरीज, 42 साल के मानसरोवर कॉलोनी दयालबाग निवासी मरीज, 61 साल के ताजगंज निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

53 साल के आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा निवासी मरीज, 17 साल की शंकर कालोनी निवासी मरीज, 34 साल के निर्मल आशियाना खंदारी निवासी मरीज, 30 साल की गांधी आश्रम राधिका पुरम निवासी मरीज, 25 साल के आलोक नगर निवासी मरीज, 24 साल के बल्का बस्ती निवासी मरीज, 28 साल के आगरा कैंट निवासी मरीज, 31 और 28 साल के ​पिनाहट निवासी मरीज, 24 साल के जगनेर, 37 साल, 70 साल की फतेहपुर सीकरी निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसके साथ ही 56 साल की खंदारी निवासी महिला मरीज, 25 साल के टीला माई थान निवासी मरीज, सैंया की दो महिला मरीज, फतेहपुर सीकरी के दो मरीज और अछनेरा के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

आज गुरुवार को 20 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1443 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 262 हो गयी है। अब तक 50759 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Related Articles