Agra. बीती रात से हो रही रिमझिम रिमझिम बारिश और सीलन के चलते जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। बारिश के चलते लगभग 300 साल पुरानी हवेली धराशाई हो गई। धराशाई होने के चलते आसपास के मकान भी चपेट में आ गए। इस घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग मलबे में दब गए। उनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जिसमें एक बच्ची शामिल है।
300 साल पुरानी हवेली
पूरा मामला बाह तहसील के गांव उमरैठा का है। बताया जाता है कि गांव में एक हवेली है जो लगभग 300 साल पुरानी है। मेंटेनेंस न होने से हवेली खंडहर थी जिसके चलते काफी समय से इसमें कोई नही रह रहा था। गुरुवार रात को तेज बारिश हुई और शुक्रवार सुबह करीब चार बजे अचानक हवेली का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। हवेली के बराबर में दो मकान बने थे जो इस हवेली के धराशाई होने के दौरान चपेट में आ गए। मकानों में रहने वाले लोग मलबे में दब गए और चीख-पुकार मचने लगी।
जेसीबी से हटवाया मलबा
तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हवेली के गिर जाने और बगल के घर मलबे में दब जाने पर लोगों ने दौड़ लगाई। घर में मौजूद मलबे में दबे लोगों को निकालने की कवायद शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मलबा अधिक होने पर तुरंत जेसीबी मंगवाई गयी।
दो लोगों की हुई मौत
जेसीबी से मलबा हटाने के पर मलबे में दबे 5 लोगों को बाहर निकाला गया। गंभीर घायल अवस्था में सभी लोगों को पिनाहट सीएचसी पर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने एक साल की बच्ची तन्वी और 50 साल के विनोद को मृत घोषित कर दिया जबकि हादसे में चार साल के रौनक, 45 साल की इंद्रावती और 28 साल की लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के समय सभी लोग सो रहे थे।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6