मथुरा। तीन अगस्त को नयति हॉस्पिटल के पास राजेन्द्र प्रसाद एण्ड कम्पनी के मालिक के पुत्र गिरधऱ वाष्णैय से हुयी 1 लाख 45 हजार की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्यवाही में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है तो वहीं तीन बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपी से नगदी हथियार और लूट में शामिल कार को बरामद किया है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी एक प्रेसवार्ता के माध्यम से दी।
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान वृदांवन थाने के प्रभारी निरीक्षक और स्वाट टीम के प्रभारी को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कार से ग्राम घौरेरा की तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर अभियुक्तगणों की घेराबन्दी की गयी। इस कार्यवाही में एक अभियुक्त सीताराम उर्फ के0पी0 पुत्र रोहन सिंह नि0 मसानी मौहल्ला थाना डीग जनपद भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया लेकिन तीन अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त सीताराम ने पूछताछ में राजेन्द्र एण्ड कम्पनी के मालिक के पुत्र से लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि रेकी कर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने व्यापारी पुत्र को अपनी शिफ्ट कार से ओवर टेक किया और हथियारों के बल पर 1,45,000 नगद व सोने की चैन व कागजात लूट लिए थे। इस घटना में गणेश पुत्र मेघश्याम नि0 राल थाना वृन्दावन जनपद मथुरा, पीतम पुत्र हरी सिंह बघेल नि0 कस्बा व थाना छाता जनपद मथुरा, राकेश पुत्र महेन्द्र नि0 अहोरी थाना छाता जनपद मथुरा ने साथ दिया था।
व्यापारी पुत्र के फैक्ट्री से कैश के साथ निकालने की सूचना गोपी ठाकुर निवासी गोवर्धन और हरिशंकर निवासी थाना शेरगढ मथुरा ने दी थी।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सीताराम से 30000 रुपये 01 अदद सीएमपी मय 02 कारतूस 315 बोर, एवं घटना में प्रयुक्त शिफ्ट कार नं0 आर0जे0 02 सीबी 8679 बरामद की गई है। वहीं फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए छापा मार कार्यवाही की जा रही है।