Home » ‘मनुष्य में देवत्व का उदय-धरती पर स्वर्ग का अवतरण’ के उद्देश्य के साथ शांतिकुंज टोली का जनसंपर्क अभियान

‘मनुष्य में देवत्व का उदय-धरती पर स्वर्ग का अवतरण’ के उद्देश्य के साथ शांतिकुंज टोली का जनसंपर्क अभियान

by admin
24 Kundiya Gayatri Mahayagya concluded with the objective of 'Rise of divinity in man - descent of heaven on earth'

आगरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार के “गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ उपासना वर्ष” एवं “शान्तिकुंज स्वर्ण जयन्ती वर्ष 2021” के अन्तर्गत “मनुष्य में देवत्व और धरती पर स्वर्ग का अवतरण” के उद्देश्य से शान्तिकुंज जनसम्पर्क टोली का 24वाँ अन्तिम जनपदीय पड़ाव परमपूज्य गुरुदेव के गृह जनपद आगरा में हुआ।

आज पहले दिन मंगलवार को एत्मादपुर ब्लॉक में शांतिकुंज से आई टीम द्वारा तीन दिवसीय जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे ग्राम बासवाला-चावली के डॉ० सत्येन्द्र सिंह एवं रतनश्री सिंह के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय में यज्ञ के साथ गोष्ठी हुई। 150 गंगाजली-देवस्थाना के संकल्प के साथ 25 सामूहिक गंगाजली सेट स्थापित हो चुके।

दोपहर में ग्राम मुरथर अलीपुर के शिव मंदिर में शान्तिकुंज सन्देश तथा सायं गाँव गढ़ीभण्डार में एत्मादपुर ब्लॉक समन्वयक योगेन्द्रपाल सिंह (भैयाजी) के निवास पर सामूहिक गंगाजली-देवस्थापना, दीपयज्ञ-युग सन्देश दिया।

24 Kundiya Gayatri Mahayagya concluded with the objective of 'Rise of divinity in man - descent of heaven on earth'

जनसम्पर्क अभियान शान्तिकुंज टोली नायक राजेन्द्र दुबे एवं सहयोगी दिलीप भृगु ने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा अपने सन्देश में बताया कि मानव जीवन की महत्ता के साथ-साथ 24 कुण्डीय महायज्ञ आयोजन की सफलता के लिए घर-घर गायत्री-यज्ञ, तुलसीरोपण, वलिवैश्य यज्ञ, समयदान, अंशदान तथा “मनुष्य में देवत्व का उदय-धरती पर स्वर्ग का अवतरण” के लिये घर-घर को देवमन्दिर बनाना है।

इन कार्यक्रमों में प्रत्येक जनसम्पर्क स्थल पर बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित रहे, जिनमें आंवलखेड़ा उपजोन समन्वयक वी पी सिंह बघेल, जिला समन्वयक सुरेशचन्द्र सक्सेना, यमुनापार क्षेत्र समन्वयक मुकेश शर्मा के अलावा ब्लॉक से ठा० योगेन्द्रपाल सिंह, इंजी० वाई पी सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, रेशमपाल सिंह, हरप्रसाद शर्मा, मुन्नालाल गोस्वामी, नबावसिंह, अम्बरीश दीक्षित, शिवराज सिंह, सोमू सिसोदिया, विवेक त्यागी, रामकुमार, अजीत सिंह चौहान, दिनेश सिंह चौहान एवं जयवीर सिंह आदि ने अपना-अपना सहयोग देकर कार्यक्रमों को सफल बनाया।

शांतिकुंज हरिद्वार से आई टीम का बुधवार को भी घर-घर जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा। टीम आगरा शहर में प्रातः 9 बजे अर्जुन नगर में संगम विहार खेरिया मोड़, दोपहर 2 बजे तिकोनिया पार्क शास्त्रीपुरम, सांय 5 बजे से गायत्री मंदिर मानस नगर पार्क, शाहगंज में जनसंपर्क कर गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे ‘गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ उपासना वर्ष’ अभियान की जानकारी देगी।

Related Articles