Home » दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल में 22 एफआईआर हुई दर्ज़, 200 लोग हिरासत में लिए

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल में 22 एफआईआर हुई दर्ज़, 200 लोग हिरासत में लिए

by admin
22 FIRs lodged in ruckus during tractor parade in Delhi, 200 people detained

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर ट्राली परेड के दौरान हुए बवाल को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 22 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं तो वहीं स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और किसान आंदोलन में सक्रिय रहे योगेंद्र यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभी तक तकरीबन 200 लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों को दिल्ली पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान नेताओं ने आव्हान किया था कि किसान भारी संख्या में कृषि बिलों के विरोध में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली पहुंचे और दिल्ली परेड में शामिल हो। इसी को लेकर भारी संख्या में किसान कल ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ दिल्ली पहुंचे और प्रदर्शन किया लेकिन यह प्रदर्शन उग्र हो गया। लाल किले पर तोड़फोड़ के साथ जमकर प्रदर्शन हुआ और किले पर झंडा भी फहराया गया जिसे अब केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है तो वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना शुरू कर दिया है।

लाल किले में डकैती डालने का मामला दर्ज –

दिल्ली पुलिस ने अपराधिक साजिश के साथ लाल किले में डकैती का मामला दर्ज किया है। राजधानी के कोतवाल थाने में 10 से ज्यादा विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। धारा 395 धारा 397 और धारा 120 बी जैसी गंभीर धाराएं भी शामिल की गई हैं। आरोप के मुताबिक लाल किले के अंदर अपराधिक साजिश के तहत डकैती डालने, लूटपाट व तोड़फोड़ की गई और सामान ले जाया गया।

उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी दिल्ली पुलिस-

दिल्ली पुलिस लाल किले की प्राचीन दीवार पर चढ़ने वालों और सरकारी संपत्तियों को नुकसान करने के साथ-साथ पुलिस टीम पर हमला करने वाले उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है। इसके लिए वह सीसीटीवी फुटेज मोबाइल की क्लिप का सहारा ले रही है और इन के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles