
आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की बिचपुरी चौकी पुलिस टीम को बीती रात एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से तमंचे चाकू करीब 21 मोबाइल लैपटॉप सोने की चेन और एक चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
पकड़े गए लुटेरे अछनेरा थाना क्षेत्र के रफीक उर्फ राहुल अछनेरा का इस्लाम और जनपद एटा का रहने वाला मोनू शामिल है। एसएसपी आगरा अमित पाठक के निर्देश पर लगी जगदीशपुरा पुलिस ने बीती रात रफीक इस्लाम और मोनू नाम के 3 अभ्युक्तों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान इन अभियुक्तों ने कई वारदातों को कबूला है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े पकड़े गए तीनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं जो क्षेत्र में लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी रफीक, इस्लाम और मोनू के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा 34 हजार रुपए नगद 21 मोबाइल एक लैपटॉप, सोने की चेन, अंगूठी, लेडीज पर्स और एक चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
सीओ लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर तकरीबन एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बाकी आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज बिचपुरी रूपेंद्र मिश्रा अवधपुरी चौकी इंचार्ज नदीम और आवास विकास के प्रभारी चौकी इंचार्ज नवीन कुमार के साथ क्राइम ब्रांच के अरुण कुमार और जगदीशपुरा के अन्य सिपाही शामिल हैं।
Be the first to comment