Home » 20 वर्षीय युवक हुआ लापता, अनहोनी की आंशका

20 वर्षीय युवक हुआ लापता, अनहोनी की आंशका

by admin

आगरा। फोटो में देखने वाला यह युवक सुमित कुमार है जिसके पिता का नाम जसवंत है। सुमित नगला फकीरचंद ईदगाह थाना शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला है। 9 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे सुमित बिना बताए कहीं चला गया है। सुमित को ढूंढने के लिए नाते रिश्तेदारी रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर बहुत तलाश की मगर कुछ पता नहीं चल रहा है।

सुमित की लंबाई 5 फुट 5 इंच, रंग गोरा, नीले रंग की जींस और सफेद रंग की शर्ट पहने हुए हैं और काले रंग की जैकेट भी पहने हैं। सुमित के पास मोबाइल भी है मगर संपर्क नहीं हो पा रहा है। सुमित की उम्र तकरीबन 20 वर्ष है।

इस मामले में थाना शाहगंज पुलिस ने सुमित की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

सुमित के अचानक गायब हो जाने से परिवार सदमे में है। परिजनों को असंका जता रही है कि सुमित के साथ कोई अनहोनी न हो जाये।

Related Articles