Home » गर्म पानी के भगोने में गिरा 2 वर्षीय मासूम, गंभीर रूप से झुलसा

गर्म पानी के भगोने में गिरा 2 वर्षीय मासूम, गंभीर रूप से झुलसा

by admin
2-year-old innocent fell in a pot of hot water, seriously scorched

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव डेरक में खेलते समय गर्म पानी के भगोने में अचानक बच्चा गिर पड़ा जिससे वह झुलस गया गंभीर अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव डेरक निवासी राजेंद्र सिंह का 2 वर्षीय पुत्र पूरब मंगलवार को सुबह घर में खेल रहा था, तभी घर में नहाने के लिए भगोने में रखे गर्म पानी में बच्चा पूरब अचानक गिर गया। गर्म पानी के भगोने में गिरने से बच्चे का पिछला हिस्सा पूरी तरह से झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर परिजन एकत्रित हो गए तत्काल इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बच्चे को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया जहां बच्चे का इलाज जारी बताया गया है।

Related Articles