Agra. उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने और उन्हें सलाखों के पीछे पहुँचाने का काम प्रदेश की पुलिस कर रही है। आगरा पुलिस भी अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुँचा रही है जिससें अपराधियों को उनके अपराध का फल यानी सजा मिल सके। यूपी पुलिस ने 1 जुलाई 2023 से 29 नवंबर 2013 का आंकड़ा अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया है। इस दौरान यूपी पुलिस द्वारा प्रदेश भर में 17 हजार 718 अपराधियों को सजा दिलवाई है।
यूपी पुलिस की ओर से अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुँचाने के लिए ऑपेरशन कनविक्शन चला रखा है।इस ऑपेरशन के माध्यम से पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर रही है लेकिन उन्हें अपने उस अपराध के लिए सजा भी दिलवा रही है। इन अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए पुलिस की ओर से मजबूत पैरवी की जा रही है, साथ ही सभी सबूतों के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।
यूपी पुलिस की ओर से अपने ट्विटर एकाउंट पर प्रदेश भर में ऑपेरशन कन्विक्शन के तहत की कार्यवाही व अपराधियों को मिली सजा इस प्रकार है। यूपी के सभी जिलों में कुल 17 हजार 718 अपराधियों को सजा दिलवाई है। 1 जुलाई 2023 से 29 नवंबर 2023 तक आंकड़ा जारी किया है। इस बीच यूपी सरकार की पुलिस ने 18 लोगों को मृत्युदंड, 1691 लोगों को आजीवन कारावास और 307 लोगों पर 20 साल से अधिक की सजा दी गयी है।