Home » प्रदेश में आगरा सहित 15 जिले पूरी तरह सील, हॉट स्पॉट इलाकों में सभी दुकाने रहेंगी बंद

प्रदेश में आगरा सहित 15 जिले पूरी तरह सील, हॉट स्पॉट इलाकों में सभी दुकाने रहेंगी बंद

by admin

लखनऊ। कोरोना वायरस के लगातार बढते जा रहे मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अब और सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया है। योगी सरकार के इस नए फरमान में आगरा शहर भी शामिल है क्योंकि आगरा शहर में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं और एक कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत भी हो गयी है।

लगातार बढ़ते जा रहे प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से प्रभावित जिलों लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर को बुधवार रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

इन जिलों में कई क्षेत्रों को सील किये जाने के बाद कर्फ्यू जैसे हालात होंगे और 13 अप्रैल तक इन जिलों में किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी। बताया गया है कि सामानों की होम डिलिवरी होगी, यानी कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को आने-जाने की इजाजत होगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि ऐसा पूरे जिले में लागू होगा या नहीं। क्योंकि जानकारी के मुताबिक जिले में जहां कोरोना से जुड़े मामले सामने आए हैं उन इलाकों को ही सील किया जाएगा।

प्रदेश सरकार के इस आदेश के बाद आगरा में भी जिला प्रशासन ने जिले को सील करने की कवायद करना शुरू कर दिया है।

Related Articles