Home » बटेश्वर में 14 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ फिलहाल टला, विरोध में पूरा बाज़ार रहा बंद

बटेश्वर में 14 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ फिलहाल टला, विरोध में पूरा बाज़ार रहा बंद

by admin
14 crore project in Bateshwar postponed for now, entire market closed in protest

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के चंबल और यमुना के बीच बसा तहसील बाह क्षेत्र में विकास के लिए लोगों की मांग बनी रही है। क्षेत्र की तरक्की के लिए पूर्व से ही जिला घोषित करने की मांग चली आ रही है, ताकि आगरा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित बाह तहसील के लोगों को काफी दूर नहीं जाना पड़े और क्षेत्र का भी विकास होता रहे। चुनावी वादों और मुद्दों में क्षेत्र को तरक्की गई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात होती रही है, विकास के नाम पर यहां छलावा ही देखने को मिला है। वहीं बटेश्वर में लोगों को विकास की उम्मीद जगी थी, मगर वह उसे भी लेकर लोग मायूस दिख रहे हैं।

14 crore project in Bateshwar postponed for now, entire market closed in protest

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उनके पैतृक गाँव बटेश्वर में 14 करोड़ रुपये की विकास परियोजना शुरू करने की योजना बनाई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी संस्कृत संकल्प केंद्र’ का उद्घाटन करेंगे। यहां बहुउद्देश्यीय सुविधा होगी जिसमें एक खुला थियेटर, लाइब्रेरी, बच्चों के लिए पार्क और अन्य सुविधाओं होंगी। साथ ही गांव में हाई मास्ट एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। पिछले दिनों अधिकारियों के मुताबिक रविवार को बताया कि सीएम योगी शुक्रवार को अटल जी के पैतृक गांव में विकास कार्यों की नींव रखेंगे। इसमें एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण और अवसंरचना विकास निगम (यूपीएससीआईडीसी) द्वारा सीमित किया जाएगा। केंद्र पूर्व पीएम की विरासत को चित्रित करेगा।

14 crore project in Bateshwar postponed for now, entire market closed in protest

मगर लोगों का सपना अब पूरा होता नहीं दिख रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को होने वाले शिलान्यासों के बारे में क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह इसकी जानकारी देते हुए बताया 25 दिसंबर को दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि कानून पर विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे, जिसके कारण पूर्व प्रधानमंत्री जी की स्मृति में 14 करोड़ की लागत से बनने वाले लाइब्रेरी, झील, पार्क आदि का कार्यक्रम जल्द ही होगा और पूर्व प्रधानमंत्री जी की स्मृतियों को सहेजने का कार्य सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा।

14 crore project in Bateshwar postponed for now, entire market closed in protest

वहीं दूसरी तरफ 25 दिसंबर को सुबह से ही बाह क्षेत्र के लोगों ने जिला बनाने की जोरदार मांग उठाई। जैसे ही उन्हें पता चला कि बाह क्षेत्र के विकास के लिए शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है तो उसके बाद कस्बा पिनाहट, बाह, जैतपुर, जरार, भदरौली बटेश्वर बाजार के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए पूरा बाजार बंद कर दिया। क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं ने भी पूरा समर्थन दिया और बाद को जिला बनाने की सरकार से मांग की।

रिपोर्ट- नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles