Home » शिक्षक दिवस पर शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांध किया योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

शिक्षक दिवस पर शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांध किया योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

by pawan sharma

आगरा। प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी से नाराज शिक्षामित्रों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर हाथों पर काली पट्टी बांधकर जिला मुखयालय पर जमकर प्रदर्शन किया। अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिये शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और मुख्यमंत्री को अपना वादा याद दिलाया। उन्होंने शिक्षा मित्रों की बहाली किए जाने की मांग उठाई।

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई शिक्षामित्र ने अपनी नौकरी गंवा दी थी और बहाली के लिए काफी समय से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। यूपी सरकार ने इन्हें बहाल किए जाने के नाम पर कई तरह के आश्वासन दिए और कई वादे भी किये लेकिन अभी तक सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया।

साल भर चले आंदोलन के दौरान अनेक शिक्षामित्र अपनी जान भी गंवा चुके तो कईयों ने आत्महत्या भी कर ली। नौकरी मिलने के बाद जिस तरह से शिक्षामित्रों की जिंदगी में बदलाव आया था और वे स्वयं के जीवन को सुरक्षित मान रहे थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल के रख दिया है तो वहीं सरकार में भी उस पर मरहम के बजाय नमक ही लगाने का काम हो रहा है। तरह-तरह के आश्वासनों के साथ समायोजन व भर्ती के फार्मूले भी दिए गए लेकिन किसी पर भी अमल आज तक नहीं हो सका है। लिहाजा शिक्षामित्रों ने एक बार फिर अपनी समायोजन की मांग की है और नौकरी दिए जाने की मांग उठाई है।

Related Articles

Leave a Comment