Home » नवीन को जिताने को संगठन एकजुट

नवीन को जिताने को संगठन एकजुट

by pawan sharma

आगरा। भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी नवीन जैन ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नवीन जैन का जुलूस आगरा के राजा मंडी चौराहे के पास आगरा कॉलेज ग्राउंड से शुरू हुआ। भारी लाव-लश्कर के साथ नवीन जैन आगरा के नगर निगम पहुंचे जहां अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी नवीन जैन के साथ ऐसी आयोग के चेयरमैन और सांसद रामशंकर कठेरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता गाना दुबे, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, विधायक दतिया धर्मेश, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सुरेंद्र गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन और बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के साथ आम कार्यकर्ता भी मौजूद था।

भगवा झंडा लहराते हुए एम जी रोड से जुलूस के रुप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे भाजपा आगरा महानगर पद के प्रत्याशी नवीन जैन ने जीत का दावा किया। इस दौरान जुलूस में शामिल सभी बड़े नेताओं का कहना था कि आगरा वर्षों से भाजपा का गढ़ रहा है जहां पिछले कई वर्षों से आगरा में भाजपा का महापौर बनता रहा है और इस बार भी भारतीय जनता पार्टी नगर निगम पर अपना परचम फिर लहराएगी। बीजेपी के सभी विधायक और आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया अपने प्रत्याशी नवीन जैन की जीत के आंकड़े भी गिना रहे थे।

Related Articles

Leave a Comment