Home » सिपाही को ये अधिकार किसने दिया, जाने मामला

सिपाही को ये अधिकार किसने दिया, जाने मामला

by pawan sharma

आगरा। थाना लोहामंडी के नालबंद चौराहे पर दबंग सिपाही ने बाइक टकराने जैसी मामूली बात को लेकर औटोचालक के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी।

इतना ही नही दबंग सिपाही औटोचालक को अपनी बुलेट पर बैठा कर ले गया। सोमवार सुबह नालबंद चौराहे पर पुलिस वाले को ऑटो चालक की पिटाई करते देख लोगों का मजमा इकट्ठा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक सवार पुलिसकर्मी पुलिस लाइन की ओर जा रहा था। तभी नालबंद चौराहे पर ऑटो चालक से उसकी बाइक टकरा गई।

बस इतनी सी बात पर आग बबूला हुए पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को ऑटो से बाहर निकालकर फिल्मी स्टाइल में बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं मारपीट के बाद पुलिसकर्मी ऑटो चालक को अपनी बुलेट पर बैठा कर पुलिस लाइन ले गया।

सरेराह पुलिसकर्मी द्वारा ऑटो चालक की पिटाई किए जाने से अन्य ऑटो चालकों में भी रोष देखा गया । ऑटो चालकों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ इलाकाई थाने में तहरीर दी है।

Related Articles

Leave a Comment