आगरा। भारत में समलैंगिगता कानून को लेकर भले ही स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई हो लेकिन कहीं न कहीं से समलैंगिकता के मामले सामने आ रहे हैं। मथुरा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जमुनापार थाना क्षेत्र की दो युवतियां आपस में शादी करने की जिद को लेकर थाने पहुंची गयी और पुलिस अधिकारियों से शादी कराने की जिद करने लगी। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना दोनों युवतियों के परिजनों को दी। कुछ ही देर में दोनों के परिजन थाने पहुंच गये और अपनी अपनी लड़कियों को समझाबुझा कर घर ले जाने का प्रयास करते रहे लेकिन दोनों लडकियां शादी की जिद पर अड़ी रहीं। यमुनापार थाने से दोनों को महिला थाने भेज दिया गया ।
शादी की जिद पर अड़ी दोनों युवतिया शिवानी (20) निवासी लक्ष्मीनगर और दीप्ती (18) निवासी मांट यमुनापार लक्ष्मीनगर की रामदुलारी मार्केट में दीप्ति ब्यूटीपार्लर पर काम करती हैं। जहाँ पर दोनों की नजदीकियां बढ़ गयी। शिवानी अपने आप को लड़के के रूप में दर्शा रही थी। युवतियों का कहना था कि प्यार करना कोई गुनाह नहीं है, हमें किसी से कोई मतलब नहीं हैं। हमने आपस में प्यार किया है और एक साथ रहना चाहते हैं।