Home » शौच को गये युवक को गोलियों से भूना

शौच को गये युवक को गोलियों से भूना

by admin

आगरा। थाना एत्मादपुर के गांव बास बादाम में एक युवक में गोली लगने के बाद हड़कंप मच गया। युवक की गोली लगते ही मौके पर मौत हो गई। गोली मारने का आरोप गांव के ही युवकों पर परिजनों ने लगाया है।

घटना करीब शाम 5 बजे की है। जब गांव बास बादाम निवासी सुभाष उम्र करीब 35 वर्ष गांव के बाहर शौच के लिए आया था। कुछ साथियों के साथ बाइक पर आए गांव के ही युवक ने तावड़ तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। जिसमें एक गोली सुभाष के सर में लगी और दूसरी उसके पेट में जा लगी। गोली लगते ही सुभाष जमीन पर गिर पड़ा जब तक कोई कुछ समझ पाता आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद गांव में पुलिस का जमावड़ा शुरू हो गया। खंदौली व एत्मादपुर थाने की पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया और बॉडी को कब्जे में ले लिया। युवक के परिजनों की माने तो सुभाष की हत्या पुरानी जमीनी रंजिश के चलते की गई है।

एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण भी मौके पर पहुच गए। क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर के मुताबिक सोच के लिए आए युवक पर दो बाइक सवार 5 लोगों ने गोलियां चलाई जिसमें एक गोली युवक की कनपटी और एक सीने पर लगी है जिस की मौके पर मौत हो गई है।

बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है। डॉग स्क्याड को मौके पर बुलाया गया है। कार्रवाई की आएगी।

एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment