Home » वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

by pawan sharma

सैखोम मीराबाई चानू ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए स्नैच में कुल 194 किग्रा – 85 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा वजन उठाकर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता। चानू वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में कर्णम मल्लेश्वरी के बाद गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय भरत्तोलक बनी।

चानू ने अमेरिका के आनाहिम में हुई चैंपियनशिप्स में महिलाओं के 48 किग्रा इवेंट में हिस्सा लिया था। उन्होंने पहले 85 किग्रा तक का भार सफलतापूर्वक उठाया और इसके बाद 109 किग्रा भार भी उठा लिया। उन्होंने देश को इस स्पर्धा में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। देश को पहला गोल मेडल 1995 में मल्लेश्वरी ने दिलाया था।

बता दें कि सितंबर में चानू ने अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में संपन्न कॉमनवेल्थ सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता था।

Related Articles

Leave a Comment