आगरा। दिन-रात मतदाताओं को लुभाने के लिए वार्ड 15 से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी व्यक्तिगत जनसम्पर्क करने में जुटे हुए हैं। लोगों से व्यक्तिगत संपर्क के दौरान प्रत्याशी मतदाताओं को कांग्रेस की जनहित नीतियों को सामने रख अपने लिए समर्थन मांग रहे है।
शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मून ब्रेकिंग से रूबरू हुए। मून ब्रेकिंग से वार्ता करते हुए पार्षद प्रत्याशी ने क्षेत्र की समस्यों को सामने रखा और अभी तक के निवर्तमान पार्षदों पर जमकर हमला बोला। उनका कहना था कि निगम की राजनीति में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। इसलिए क्षेत्र आज तक पिछड़ा हुआ है। इतना ही नहीं युवा होने के नाते उनका कहना था कि राजनीति में बदलाव लाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। जिससे देश प्रदेश और निगम की राजनीति को बदला जा सके।
मून ब्रेकिंग से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि छोटे चुनावों में जातिवाद हावी रहता है लेकिन अब लोगों को इस सोच में बदलाव आ रहा है। इसलिये तो सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है।