Home » लाभार्थियों को ही मिली चेतावनी, प्रशासन ने दी ये चेतावनी

लाभार्थियों को ही मिली चेतावनी, प्रशासन ने दी ये चेतावनी

by admin

फतेहाबाद। सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक घर को शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है परंतु ग्रामीण क्षेत्र में कुछ ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं कराया है। ऐसे लोगों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि शौचालयों का निर्माण करा लें अन्य​था उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

इस संदर्भ में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत लोहिया उजावली में हुआ जहां ग्राम विकास अधिकारी धर्मवीर सिंह ने ग्रामीणों को समझाया तथा उन्हें शीघ्र ही शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में घर-घर जाकर शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया जहां कुछ शौचालय अधूरे थे उनको भी शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए।

ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां को हम बढ़ावा देते हैं। इसी कारण सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन चलाया है ।इस दौरान विभिन्न गांव के प्रधान भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment