Home » रिफाइनरी पुलिस ने 2 पेशेवर शातिर चोर दबोचे

रिफाइनरी पुलिस ने 2 पेशेवर शातिर चोर दबोचे

by admin

मथुरा। डीजीपी के आदेश से जनपद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सीओ रिफाइनरी के नेतृत्व में रिफाइनरी पुलिस ने दो पेशेवर शातिर चोर पकड़ लिए। थाना रिफाइनरी के अन्तगर्त होने वाली चोरी की घटना को देखते हुए मुखबिर की सूचना पर एसएचओ रिफाइनरी ने एसआई अर्जुन राठी, धर्मेश कुमार ने टीम के साथ एचपीसीएल के पीछे के गेट से छापा मारा जिसमें पुलिस ने सरगना सहित 2 शातिर चोर पकड़े।

1- सरगना शिशुपाल उर्फ सुखपाल निवासी साधनखेडा थाना अछनेरा जनपद आगरा
2- सोनू पुत्र निज्जो निवासी

पुलिस ने इनके पास से

1- चोरी के 4 गैस सिलेंडर, 3 गैस चूल्हा ,2 स्टैपलाइजर, 1सैट अप बॉक्स,68 गुटका 10 बीडी बण्डल, 31 स्वीटी सुपारी,6 राजहंस तम्बाकू
2- 1मोटर साइकिल
3- 2 तमंचा 4 कारतूस
बरामद किये

पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया
दोनों चोरों का बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है। इन पर कडी कार्यवाही के तहत गैंगेस्टर लगाकर और अन्य सदस्यों को खोजा जायेगा। कप्तान साहब से टीम के लिए ईनाम की संतुति की जायेगी।

Related Articles

Leave a Comment