आगरा आये पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब ने प्रेस से वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश और केंद्र सरकार पर बोले। तमाम आरोप लगाते हुए डॉ. अयूब ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने निकम्मेपन को छुपाने का प्रयास कर रही है। जनता का ध्यान भटका कर सांप्रदायिकता का माहौल बनाने का काम कर रही है। चाहे अयोध्या में दीपोत्सव की बात हो या ताजमहल पर दिए गए बयान की बात। मदरसे और वक्फ बोर्ड की जांच करने की बात हो या फिर उर्दू शिक्षकों को वेतन न देने की बात हो। प्रदेश और केंद्र सरकार सवर्ण दलित और सभी लोगों को मुसलमानों के खिलाफ एकजुट कर सांप्रदायिकता का माहौल बनाने का काम कर रही है।
प्रदेश और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए डॉ. अयूब ने कहा कि ताज महल मुसलमानों से जुड़ा है। जो एक प्रतिष्ठा भी है और यह सरकार ताजमहल की प्रतिष्ठा को खत्म करने का काम कर रही है। आगरा आये पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब की आगरा में कई जगह सभाएं थी मगर प्रशासनिक अनुमति न मिलने से सभी सभाओं को रद्द कर दिया गया।