मथुरा। आगरा के साथ-साथ मथुरा में नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हाथ आजमा रही है। पार्षद के साथ-साथ मेयर पद पर भी आम आदमी पार्टी मथुरा में चुनाव लड़ रही है। शनिवार को मून ब्रेकिंग के संवाददाता जीवनदीप कल्याण से आम आदमी पार्टी के मेयर पद प्रत्याशी गणेश माहोर से खास मुलाकात की और किस तरह से वह मथुरा में चुनाव लड़ रहे हैं इस पर वार्ता की।
आम आदमी पार्टी पहली बार निकाय चुनाव में है और पूरे दमखम के साथ मथुरा में चुनाव लड़ा जा रहा है। बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और मथुरा भी भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता है। इसी को आधार बनाकर चुनाव लड़ा जा रहा है।
राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के बीच आम आदमी पार्टी मेयर प्रत्याशी लगातार अपनी जमीन पुख्ता करने में जुटे हुए हैं जिससे विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों को मात दी जा सके। दिन-रात आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अधिक से अधिक मतदाताओं से मुलाकात कर जनाधार जुटाने में लगे हैं।
रिपोर्ट – जीवनदीप कल्याण (मथुरा)