मथुरा । बरसात के मौसम की पहली ही बारिश ने ही मथुरा नगर निगम की जलभराव से निपटने की कवायेदों की पोल खोलकर रख दी है। बीती रात से हुई लगातार बारिश ने मथुरा शहर को जलमग्न कर दिया। जिधर भी नजर दौड़ाओ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा था। शहर में करीब तीन से चार फुट तक जलभराव हो गया। इस जलभराव के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए तो वहीं सड़क पर दौड़ते हुए वाहन भी बंद हो गए।
जलभराव से सबसे अधिक समस्या श्रद्धालुओं को हुई। मथुरा में इस समय मुड़िया पूनो का मेल चल रहा है। लोग भारी संख्या में मथुरा आ रहे हैं लेकिन मुसलाधार बरिश के कारण भूतेश्वर नया बस स्टैंड जलमग्न हो गया। यही स्थिति भूतेस्वर बस स्टैंड से पुराना बस स्टैंड तक देखने को मिली। मुड़िया पूनो के मेले में प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी लेकिन नगर निगम की लापरवाही ने सब पर पानी फेर दिया।
फ़िलहाल पहली बारिश ने ही नगर निगम के स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलकर रख दी है।