Home » फिल्मी सितारों को देखने की चाहत में भाग निकले नन्हें मुसाफ़िर, ऐसे आये पकड़ में

फिल्मी सितारों को देखने की चाहत में भाग निकले नन्हें मुसाफ़िर, ऐसे आये पकड़ में

by pawan sharma

आगरा। फिल्मी सितारों को देखने की चाहत और घूमने की इच्छा को लेकर घर से भाग कर मुम्बई जाने के लिए निकले नन्हे मुसाफिरों को जीआरपी आगरा कैंट के पकड़ लिया। कैंट पर चेकिंग के लिए निकले आगरा कैंट के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने टेम्पो स्टैंड के पास इन चार नन्हे मुसाफिरों को देखा और कुछ शक होने पर रोक लिया।

जीआरपी ने चारों की तलाशी ली तो बैग में कपड़े और 82 हजार रुपये नगद मिले। जीआरपी आगरा कैंट ने बच्चों से अपने पन के साथ पूछताछ की तो एक नन्हे मुसाफिर ने सब कुछ बता दिया। चारों बच्चे राजस्थान के झुनझुनू जिले के चिडाबा के रहने वाले है। जीआरपी प्रभारी ललित त्यागी ने बच्चों से प्यार से वार्ता कर उनके परिजनों को फोन किया और बच्चों के आगरा होने की जानकारी दी।

बच्चों की जानकारी मिलते ही उनके परिजन मौके पर पहुँच गए। जीआरपी प्रभारी ने सभी के परिजनों से वार्ता की और पूरी जानकारी जुटाने के बाद बच्चों को उनके सुपुर्द काट दिया।
जीआरपी प्रभारी ललित त्यागी ने बताया कि सतपाल पुत्र डूँगर सिंह, अक्षय पुत्र योगेन्द्र, आशीष पुत्र उम्मेद नेहरा, मोहित पुत्र नरेन्द्र सिंह सभी राजस्थान के झुनझुनू जिले के चिडाबा के रहने वाले है। यह बच्चे सभी फिल्मी सितारों से मिलने और घूमने की इच्छा को लेकर घर से भाग आये थे जिनके पास करीब 82 हजार नगद भी थे। सभी के परिजन को बुला लिया है। इनके घर से गायब होने का मुकदमा परिजनों ने चिडाबा थाने में दर्ज कराया था।

जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार त्यागी ने कानूनी कार्यवाही कर सतपाल को डूँगर सिंह, अक्षय को उसके चाचा डूँगर सिंह, आशीष को उसके पिता उम्मेद सिंह और मोहित कोे उसके मामा शेर सिंह को सुपुर्द कर दिया है।

Related Articles

Leave a Comment