आगरा। बुधवार को में दाऊजी मिष्ठान भंडार नुनिहाई के शोरूम पर उस समय हंगामा मच गया जब खाद्य विभाग की टीम ने अपने दलबल के साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान दुकान स्वामी और खाद्य विभाग के अधिकारियो के बीच कहासुनी भी हुई।
सूत्रों के मुताबिक इस छापामार कार्यवाही के पीछे एक माननीय का हाथ है। उन्ही के कहने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दुकान से मिठाइयों के साथ अन्य खाद्य वस्तुओ के सैंपल भरे और जांच के लिए भेज दिए।
बताया जा रहा है कि सत्ता के एक माननीय किसी परिचित की नुनिहाई में स्थित एक फैक्ट्री में पहुचे थे। फैक्ट्री मालिक ने कुछ लड़कों को भेजकर दाऊजी मिष्ठान भंडार से लस्सी मंगाई गई। इस लस्सी में मिट्टी एवं लोहे की कील निकली जिस पर विधायक समर्थक भड़क गए और दाऊजी मिष्ठान भंडार पर आ कर गाली गलौज और धक्का-मुक्की कर दी।
किसी तरह दुकान मालिक ने उन लोगों को वहां से भगाया लेकिन दाऊजी मिष्ठान स्वामी ने अपनी गलती नहीं मानी। इसके बाद माननीय का पारा चढ़ा और खाद्य विभाग की टीम भेजकर मिष्ठान्न भंडार पर कार्यवाही करा दी। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर काफी पुलिस बल एवं थाना प्रभारी एत्माद्दौला मौजूद रहे।