आगरा। 21वीं सदी के इस दौर में जहां सोशल मीडिया हावी है। लोग हाईटेक हो रहे हैं। पुलिस आधुनिक हथियारों से लैस हो रही है। लगता यह भी है कि सोशल मीडिया का कहीं ना कहीं दुरुपयोग भी हो रहा है। चाहे यह दुरुपयोग जाने अनजाने में हो या फिर किसी और कारणवश मगर सोशल मीडिया का उपयोग के साथ दुरूपयोग भी हुआ है।
ऐसा ही एक मामला हाल ही में जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला चौकी इलाके का है। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की बोदला चौकी पर तैनात सिपाही रविंद्र कुमार क्षेत्र में जुआ सट्टा और अवैध कारोबार को जन्म दे रहा है और लोगों को यह अवैध कारोबार के लिए उकसा रहा है। आरोप है कि जुआ और सट्टा के व्यापार को ना करने वाले लोगों को सिपाही चरस में जेल भेजने की धमकी देता है।
फेसबुक के मैसेंजर के जरिए सिपाही रविंद्र चौधरी कई लोगों से चौथ मांगता है। मैसेंजर के मैसेज वायरल हो रहे हैं।
हालांकि इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने 1 साल पहले अधिकारियों को की थी। अधिकारियों के चक्कर काट काट कर पीड़ित परिवार दुखी हो गया बावजूद इसके आरोपी सिपाही पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और अब क्षेत्र में सिपाही रविंदर का आतंक है। पर अब देखना होगा कि फेसबुक के मैसेंजर से चौथ मांगने वाले सिपाही रविंदर के खिलाफ अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।