आगरा। कहीं शराबी और टल्ली पुलिस। कहीं वाहनों से पैसा लेती घूसखोर पुलिस तो रात में आराम फरमाते पुलिकर्मी। ये वीडियो ताज नगरी आगरा पुलिस के हैं। अभी कुछ दिन पहले ही ताजनगरी में नशे में पुलिसकर्मी का राहगीर पर जूता मारता हुआ वीडियो वायरल हुआ। इसके अलावा कई बार अवैध वसूली करते आगरा पुलिस के वीडियो वायरल हुए। और अब रात में आराम फरमाते पुलिसकर्मी के वीडियो वायरल हो रहे हैं पी आर वी नंबर 100 पर तैनात पुलिसकर्मी सड़क किनारे गाड़ी लगा कर रात भर सोते हैं। वही खंदौली थाने का मुंशी थाने के अंदर अंदर चादर ओढ़कर सोता है।
एक तरफ जिले के पुलिस कप्तान अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों का खात्मा करने के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दे रहे हैं तो दूसरी तरफ अधीनस्थ भी वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश को हवा में उड़ाते हुए रात भर चैन की नींद सोते हैं। इतना ही नहीं एत्माद्दौला पुलिस का वीडियो चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी बूथ के अंदर सो रहे थे। और जब मीडिया का कैमरा चला तो खाकी वाले साहब सुरक्षा के लिए सड़क की ओर निकल पड़े । आखिर रात में सोती पुलिस अपराध और अपराधियों पर कैसे लगाम लगाएगी। ये समझ में नही आता। जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक कुंभकरण
ने मामले को संज्ञान में लिया। वीडियो के आधार पर चिन्हित कर सोने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही होगी।
पी.आर.वी. गाड़ी में मिली सोती पुलिस कप्तान ने लिया संज्ञान
367
previous post