331
पुणे। बीसीसीआई की मीटिंग संपन्न होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड का मैच जारी करने का फैसला लिया है जबकि पुणे पिच क्यूरेटर को BCCI ने निलंबित कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर मैच से पहले हुए टॉस में न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जाहिर है कि पुणे की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल तैयार की गई है। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी ताकि वह टीम इंडिया पर दबाव बना सके वहीं भारतीय टीम अपने बेहतरीन स्पिनरों का प्रयोग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोकने का प्रयास करेगी। मैच अपने तय समय के अनुसार 1:30 बजे शुरू होगा।