Home » निबोहरा में 39 पेटी शराब तथा राइफल के साथ एक गिरफ्तार

निबोहरा में 39 पेटी शराब तथा राइफल के साथ एक गिरफ्तार

by pawan sharma

फते‌हाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो जाने के बाद से आगरा में पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। चुनाव के दौरान होने वाली शराब तस्करी और रुपये के लेनदेन को रोकने के लिए पुलिस निगाहे बनाई हुई है और लगातार चेकिंग कर रही है। इस अभियान में आबकारी विभाग और निबोहरा पुलिस को संयुक्त कार्यवाही में सफलता मिली है। इस संयुक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग और क्षेत्रीय पुलिस ने निबोहरा क्षेत्र के सुतेहरा मोड से एक कार में अवैध शराब और राइफल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान इंस्पैक्टर बीआर दीक्षित और आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह मौजूद रहीं।

पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि निबोहरा के सुतहरा मोड पर एक कार से अवैध शराब को लाया जा रहा है इस पर कार्यवाही करते हुए चेकिंग सुरु की गई और एक हुंडई कार से 35 पेटी विदेशी शराब, 1680 क्वाटर, 48 बोतल 750 एमएल विदेशी शराब, एक राइफल, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस कार को शिवराम पुत्र विक्टोली निवासी जटपुरा थाना निबोहरा चला रहा था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वो इस शराब को लोकसभा चुनाव के दौरान खपाने के लिए लाया था।

Related Articles

Leave a Comment