Home » धड़ल्ले से हो रहा है वाहन अधिनियम का उल्लघंन, दुर्घटना होने पर कौन होगा जिम्मेदार

धड़ल्ले से हो रहा है वाहन अधिनियम का उल्लघंन, दुर्घटना होने पर कौन होगा जिम्मेदार

by pawan sharma

मथुरा। भारत देश में जुगाड़ नाम की चीज बहुत फेमस है कोई काम न हो तो सिर्फ जुगाड़ ही काम आती है। आजकल वाहनों में भी जुगाड़ खूब चल रही है। लोगों ने मोटर साईकल और स्कूटर काट कर उसे लोडिंग टेम्पो में तब्दील कर दिया है। जुगाड़ के वाहन आजकल अत्यधिक संख्या में मथुरा में देखने को मिल रहा है।

लोगों ने अपनी सहूलियत के लिए मोटर साईकल काटकर उसे लोडिंग टेम्पो बनाकर उसका उपयोग कर रहे है। मोटर साईकल के काटने और उसके जुगाड़ के लोडिंग टेम्पो बनने का ना कोई नंबर होता है और न ही वो मोटर साईकल रहती जिससे कभी दुर्घटना होने पर कार्यवाही की जा सके। मथुरा में खुलेआम व्हीकल एक्ट अधिनियम 1988 का उलंघन हो रहा है लेकिन RTO विभाग इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाने को तैयार नही है।

व्हीकल एक्ट अधिनियम के तहत किसी भी व्हीकल का रंग, बनावट परिवर्तन भी नही किया जा सकता है। ऐसा करना अपराध है लेकिन फिर भी जुगाड़ से बने वाहन धड़ल्ले से रोड पर चल रहे है।

संबंधित विभाग को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है जिसके बाद ही जुगाड़ से बने वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए वो मजबूर हो सके। नहीं तो यह जुगाड़ यूं ही चलती रहेगी।

Related Articles

Leave a Comment