आगरा। ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को जीआरपी आगरा कैंट ने गिरफ्तार किया है। जीआरपी आगरा कैंट ने दोनों शातिर अपराधियों से लूट और छिनैती के मोबाइल के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है। जीआरपी आगरा कैंट ने पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ललित त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर झाँसी वाली साइड पर बनी कोठारी पर छापा मारा गया। इस कार्यवाही में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जो चलती ट्रेनों में लूटपाट करने और आउटर पर ट्रेन के दरवाजे पर खड़े यात्री के हाथो में डंडा मारकर मोबाइल और पर्स छुड़ा लेते थे। इन अपराधियों से लूट और छिनैती के 5 स्मार्ट फोन बरामद किये है। इन अपराधियों की काफी समय से तलाश की जा रही थी। इंस्पेक्टर ने कहा कि इनके पकड़े जाने पर आउटर पर होने वाले अपराध में कमी आएगी।
जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को पहले भी आरपीएफ कोयला चोरी व अवैध वेडरिंग में जेल भेज चुकी है।