Home » जानिये मथुरा पुलिस ने क्यों दिये गुलाब के फूल

जानिये मथुरा पुलिस ने क्यों दिये गुलाब के फूल

by pawan sharma

मथुरा के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण को लेकर मथुरा प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। अतिक्रमण को हटाने के लिए पिछले दिनों प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई थी। जिसमें अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश जारी किए गए थे। जिसके बाद से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने की कवायदे करने लगे हैं। जिसका नजारा रविवार को मथुरा के गिरिराज की तलहटी और बरसाने में देखने को मिला। गोवर्धन की सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी डी पी सिंह, गोवर्धन के सीओ जगवीर सिंह चौहान और क्षेत्रीय इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने अतिक्रमण हटाने के लिए गांधीवादी अभियान चलाया। अधिकारियो ने अतिक्रमणकारियों को गुलाब का फूल देकर सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की।

वही बरसाने में भी पुलिस अधिकारियो ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बरसाने पुलिस थाने के इंचार्ज इन्द्रेश कुमार ने मय फोर्स पुरे नगर में भ्रमण किया और लोगो से एक सप्ताह के अंदर अपना अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किये। अगर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण नहीं उठा तो अतिक्रमण करने वालो पर पांच पांच हजार रुपए जुर्माना लगाने की बात कही।

Related Articles

Leave a Comment