Home » छात्राओं को सुरक्षा व बचाव के दिए टिप्स

छात्राओं को सुरक्षा व बचाव के दिए टिप्स

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नारी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सेन्ट आर.एल. इन्टर कॉलेज में थाना फतेहाबाद द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फतेहाबाद थाने से आये हुये एस.आई. प्रेम धामा, एस. आई. मानवेन्द्र सिंह परमार और कालेज प्रबंधन रमाकन्त शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ की गयी।

एस.आई. प्रेम धामा ने छात्राओं को मनचलों, परेशान करने वाले व समाज के अराजक तत्वों आदि से सुरक्षा व बचाव के लिए यूपी पुलिस द्वारा जारी की गयी हेल्प लाइन वूमैन पावर 1090, डायल 100, पावर एन्जल व एन्टीरोमियो स्क्वइड के बारे में बताया और बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

प्रबन्धक रमाकन्त शर्मा ने छात्राओं के हित में चलाये जा रहे नारी सुरक्षा सप्ताह के लिए थाना स्टाफ को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में रमाकन्त शर्मा, सुनील शर्मा, गौरव शर्मा, सुनीता देवी, किरन सिंह, पवन शर्मा, व्रजलता, अशोक शर्मा, शोभा चन्द्रा, भूपेन्द्र तोमर, सुशीला, वलवीर व आरिफ खान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment