Home » गांधी जयंती पर बाल श्रम पर हुई चर्चा

गांधी जयंती पर बाल श्रम पर हुई चर्चा

by admin

आगरा। बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक संघटन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने आज से 22 पूर्व 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती पर जो पौधा लगाया था आज वो वृक्ष बन गया है इस उपलक्ष्य में संघटन की और से जगनेर रोड श्रमिक स्कूल पर गांधी जयंती और स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया.संघटन के अध्यक्ष ने सभी को महात्मा गांधी के जीवन से रूबरू कराया साथ ही भारत को आज़ादी दिलाने में उनकी भूमिका को भी बताया.इसके साथ ही संघटन के अध्यक् ने संघटन की कार्यकारणी के सदस्यों के साथ बैठक भी की गयी. इस बैठक में 22 सदस्यों ने भाग लिया.
बैठक में संघटन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने वर्तमान समय में संघटन को कैसे मजबूत बनाया जाये इस पर विचार रखे और लोगो की रायेसुमरी ली.इतना ही नहीं संघटन की बैठक में संघटन के श्रमिक स्कूलो में कैसे और बेहतर शिक्षा मिले इस पर भी चर्चाये की गयी.तुलाराम शर्मा का कहना था की अगर हर सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभाए तो बाल मजदूरी ख़त्म होंगी और श्रमिको के बच्चे शिक्षित होंगे
बैठक के दौरान संघटन का दायरा बढ़ाने और ईंट भट्ठा श्रमिको को संगठित कर श्रम विभाग की योजना से जोड़ने और उन्हें जागरूक बनाने के लिए जागरूक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया
इस बैठक में, भीकाराम नगाइच, चरण सिंग , राजबहादुर , संजय शर्मा,राजेश शर्मा , निर्मला देवी, अरविन्द कुमार, प्रेमप्रकाश, गुलाब सिंग, प्रतिमा ढोमने, हेमलता गोल,हेमलता शर्मा, समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Comment